कहीं जाना नहीं है..
  कहीं जाना नहीं है  बस यूँ ही सड़कों पे घूमेंगे  कहीं पर तोड़ेंगे सिगनल  किसी की राह रोकेंगे  कोई चिल्ला के गाली देगा  कोई 'होर्न' बजायेगा!   ज़रा एहसास तो होगा कि ज़िन्दा हैं  हमारी कोई हस्ती है !!   -- गुलज़ार  
हम ने माना के तगाफ़ुल ना करोगे, लेकिन खाक हो जायेंगे हम तुमको खबर होने तक - मिर्जा गालिब